छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिना मास्क लगाए बाहर घूमनेवालों पर हुई कार्रवाई, 5 हजार का लगा जुर्माना - सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा

सूरजपुर के रामानुजनगर में प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. ब्लॉक के साप्ताहिक बाजार में बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया गया.

Administrative staff inspecting the market
बाजार का निरीक्षण करता प्रशासनिक अमला

By

Published : Jul 26, 2020, 10:20 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 1:56 PM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पूरे प्रदेश में रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी होती जा रही है. इसे देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. राजधानी रायपुर, बिलासपुर समेत अन्य जिलों में टोटल लॉकडाउन प्रभावी है. सूरजपुर में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसे लेकर प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है. रामानुजनगर ब्लॉक के सप्ताहिक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाया गया है.

बाजार का निरीक्षण करते तहसीलदार

पढ़ें-COVID 19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में आए 344 केस

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. प्रशासन इन क्षेत्रों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्ती से पेश आ रहा है. रामानुजनगर के तहसीलदार ने साप्ताहिक बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों और सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में प्रशासन ने कुल 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है. जिले में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने सभी अधिकारियों को नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है.

चालान काटते अधिकारी

पिछले 7 दिनों में 14 केस आए सामने

सूरजपुर जिले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिले में कुल 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहने रहने के सख्त आदेश दिए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details