छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, CM के पास पहुंची पचिरा टोल प्लाजा में अवैध वसूली की शिकायत

सूरजपुर जिला मुख्यालय के एनएच 43 (NH 43) पर बने टोल प्लाजा को लेकर ETV भारत ने अवैध वसूली को लेकर खबर दिखाई थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों ने इस ओर पहल की है.

illegal recovery in toll plaza
अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई

By

Published : Oct 29, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 11:02 PM IST

सूरजपुर: जिला मुख्यालय के NH-43 के पचिरा गांव में टोल प्लाजा की आनन-फानन में शुरुआत की गई थी. लेकिन अब यहां टोल नाका को लेकर स्थानीय लोग परेशान नजर आ रहे हैं.

अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई

दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कांट्रेक्टर के जरिए पचिरा में टोल प्लाजा को शुरू किया था. टोल प्लाजा में स्थानीय और छोटे कार वाहनों के लिए कई नियम हैं. यहां छोटी कार और अन्य गाड़ियों के लिए पास जारी करने और 24 घंटे में आने-जाने वाले छूट देने जैसे प्रावधान हैं. लेकिन सभी प्रावधान फास्टैग लगे वाहनों के लिए हैं. ऐसे में सूरजपुर जैसे ग्रामीण बाहुल्य इलाके में फास्टैग की जानकारी का अभाव है.

बार-बार चुकाना पड़ रहा टैक्स

नगर पालिका और आसपास के लोग दिन भर में जितने बार भी टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं, उतनी ही बार उन्हें टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है. जिससे नागरिक काफी नाराज नजर आ रहे हैं.

सूरजपुर: सुविधा के नाम पर मिला टोल प्लाजा, शुरू होते ही मिल रही शिकायतें

ETV भारत की खबर का असर

तमाम समस्याओं को लेकर ETV भारत ने प्राथमिकता से खबर दिखाई थी. जिसके बाद प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह ने संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सूरजपुर नगर में रहने वाले लोगों को टोल टैक्स से मुक्ति देने के लिए पत्र लिखकर सिफारिश की है.

मिल रही थी शिकायतें

बता दें कि सूरजपुर जिला मुख्यालय के एनएच 43 (NH 43) मार्ग में पचिरा में टोल प्लाजा को आनन-फानन में शुरू कर दिया गया है. टोल प्लाजा के शुरू होते ही कई समस्याओं और शिकायतों का दौर भी चल पड़ा. अभी से ही टोल प्लाजा में अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

Last Updated : Oct 29, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details