सूरजपुर: पुलिस ने हिरण की खाल की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. रामानुज नगर पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी के पास से खाल के साथ कई सामान जब्त किया है.
तेलइकछार, केनापारा निवासी एक महिला को फोन कर एक अज्ञात व्यक्ति जमीन संबंधी विवाद को लेकर धमकाता था. महिला ने इसकी रिपोर्ट जयनगर थाना में दर्ज कराई. जिसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जांच में पुलिस ने आरोपी का मोबाइल ट्रेस किया तो पता चला कि वो रामानुजनगर का रहने वाला है.
IG रतनलाल डांगी का सूरजपुर दौरा, कंटेनमेंट जोन और पुलिस थानों का किया निरीक्षण
पुलिस ने आरोपी के घर में दी दबिश