छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : एक साल बाद सुलझी नाबालिग लड़की की हत्या की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार - आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया

जंगल में हुई नाबालिग लड़की की हत्या का मामला एक साल बाद सुलझ गया है. हत्या के बाद बदमाशों ने उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की छानबीन में उनकी साजिश का खुलासा होगा.

नाबालिग युवती की हत्या का मामला सुलझा

By

Published : Oct 25, 2019, 6:46 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 11:57 PM IST

सूरजपुर :रमकोला थाना क्षेत्र के बड़वार गांव में नाबालिग की हत्या का एक साल बाद खुलासा हो गया है. पुलिस ने मामले में एक साल बाद नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझी

दरअसल, 23 सितंबर 2018 को गांव के जंगल में एक नाबालिग लड़की की फांसी पर लटकी लाश मिली थी, मामले की जांच करने पर एक साल बाद खुलासा हुआ कि, नाबालिग का गांव के ही एक नाबालिग लड़के से प्रेम संबंध था.

पढ़े:आरंग नगर पालिका:एक तालाब साफ करने के लिए खर्च कर दिए करोड़ों, हालात आज भी जस के तस

नाबालिग लड़की के द्वारा जब उसके प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया गया तो आरोपी ने दुपट्टे से नाबालिग का गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या का आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को जंगल में पेड़ पर लटका दिया.

मामले में पुलिस जांच कर रही थी, इसी दौरान बेटी की मौत के सदमे में उसके पिता की भी 4 दिन बाद मौत हो गई थी. वहीं अब इस मामले का खुलासा होने की बाद पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details