सूरजपुर:जिले में सोमवार को नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक व्यक्ति से 2 लाख 20 हजार रुपए का 44 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया. 30 गांजे के पौधे जब्त किए गए. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई के बीच रविवार 25 अक्टूबर को एसपी सूरजपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मकनपुर सरनापारा का रहने वाले सैनाथ पैंकरा ने अपनी बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाए हैं, जिस पर प्रतापपुर थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अपराध पर नियंत्रण, अवैध काम और नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से ही जिले में लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है.