सूरजपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला मुख्यालय सूरजपुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
सूरजपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो ने क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार - एंटी करप्शन ब्यूरो
बिलासपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला मुख्यालय सूरजपुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि सूरजपुर जिले के रामानुजनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम साली के प्रधानपाठक सुखदेवराम नेताम किसी प्रकरण में निलंबित थे. निलंबन अवधि के वेतन और अन्य देयों के भुगतान के लिए लगातार अमरुद नगर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे थे. इसी बीच कार्यालय में पदस्थ लिपिक एम बैक से उनकी बात हुई. वह रिश्वत लेकर लंबित देयों के भुगतान के लिए सहमत हो गए.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा
प्रधानपाठक सुखदेव राम नेताम पूर्व में एम बैक को 15 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दे चुके थे, लेकिन उनके द्वारा अतिरिक्त 10 हजार रुपये की मांग निरंतर की जा रही थी. परेशान होकर इसकी सूचना प्रधानपाठक सुखदेव राम ने एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को दी. ब्यूरो ने रणनीति बनाकर लिपिक एम बैक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. तय रणनीति के तहत लिपिक को सूरजपुर तहसील कार्यालय के सामने बुलाकर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पूछताछ जारी है.