सूरजपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्रामपुर के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शिक्षक भर्ती 2019 की अधूरी प्रक्रिया को अविलंब पूरा करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही शांति पुर्वक प्रदर्शन भी किया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शांतनु सिंह ने बताया कि प्रदेश के विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की आवश्यकता एक लंबे समय से अनुभव की जा रही है.
ABVP ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन पढ़ें:मुंगेली: ATR में ग्रामीणों के साथ मारपीट का मुद्दा उठा विधानसभा में, सुरही रेंजर संदीप सिंह निलंबित
शिक्षक भर्ती 2019 के लिए शासन ने ज्ञापन जारी करने के पश्चात आशा की एक किरण जगी थी. जल्द शिक्षकों की भर्ती होने की उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन विज्ञापन जारी होने के बाद 17 महीने तक चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन हुए. इसके बाद 8 महीने बीत जाने के उपरांत भी पदस्थापना नहीं हो सकी है. शिक्षक भर्ती के कुछ प्रक्रिया अभी भी शेष हैं. जिसके कारण सभी 14880 अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है. इस विषय पर शासन कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है. संगठन ने जल्द भर्ती प्रक्रिया न शुरू किए जाने की स्थिति में जोरदार और उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
पढ़ें:प्रवास पर सूरजपुर पहुंचे विष्णु देव साय, मरवाही सीट पर BJP के जीत का किया दावा