सूरजपुर: जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के ग्राम पंचायत करौटी के आश्रित ग्राम चोंगा में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई. इलाज और एंबुलेंस सेवा की कमी के कारण पीड़ित की मौत हो गई.
मृतक उमेश कुमार साहू गुरुवार को अपने घर में सोया था. इसी दौरान उसे प्यास लगी और सुबह करीब 3 बजे वह उठकर पानी पीने घर के आंगन में गया. तभी अचानक सांप ने उसे डंस लिया. वहीं परिजन का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर चांदनी में एमबीबीएस डॉक्टर और 108 एंबुलेंस सेवा की कमी के कारण उमेश की मौत हो गई.
इलाज में देरी से हुई मौत