सूरजपुर:रमकोला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आपसी रंजिश को लेकर गांव के युवक की हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपने दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.
सूरजपुरः आपसी रंजिश के कारण टांगी से हमला कर की हत्या, गिरफ्तार - धान के पैसे को लेकर आपसी रंजिश
आपसी रंजिश के कारण एक व्यक्ति ने गांव के ही युवक की टांगी से हमला कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्मसमर्पण कर लिया. पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.
आपसी रंजिश के कारण की हत्या
बताया जा रहा है कि रमकोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलकच्छ के झुनझुनी पारा में आरोपी की गांव के युवक के साथ धान के पैसे को लेकर आपसी रंजिश थी. पैसे नहीं देने पर युवक ने रामहुलास उर्फ बोखा की टांगी से हमला कर हत्या कर दी और रमकोला थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.