छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

15 हजार रुपये से ज्यादा की नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी जिले में नशीले पदार्थ की सप्लाई हो रही है. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एक शख्स को पुलिस ने नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है.

police caught one with drugs
नशीली दवा के साथ गिरफ्तारी

By

Published : Jan 23, 2021, 8:50 PM IST

सूरजपुरः जिले में नशे को लेकर आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती रहती है. वहीं दूसरे राज्यों से नशीला पदार्थ लाकर जिले में खपाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स नशीली दवा की बिक्री के लिए भुवनेश्वरपुर की ओर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

नशीली दवा की हो रही बिक्री

नशे को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है. लेकिन जिले में नशीले पदार्थ की बिक्री तेजी से हो रही है. वहीं दूसरे राज्यों से आकर के तस्कर जिले में नशा का कारोबार कर रहे है. जिससे नशे के प्रति लोगों का झुकाव ज्यादा होता जा रहा है. इसको लेकर पुलिस विभाग भी कुछ नहीं कर पा रही है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 15 हजार रुपये से ज्यादा की नशीली दवाई जब्त की गई है.

पढ़ें-ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में मिले पुलिसकर्मी को एसपी ने किया निलंबित

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

दूसरे राज्यों से नशीला पदार्थ लाकर जिले में खपाया जा रहा है. वहीं इसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके शख्स को पकड़ लिया है. पकड़े गए शख्स के पास से प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सूल के साथ कुछ नशीला पदार्थ मिला है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रावई करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details