छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: 2 किसानों के पैरावट में लगी भीषण आग

सूरजपुर के रुनियाडीह गांव के दो किसानों के पैराहट में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण महंगी इमारती लकड़ियां भी जलकर खाक हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग को बुझाई गई.

a-fire-broke-out-in-runiadih-village-of-surajpur
2 किसानों के पैरावट में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 8, 2021, 8:19 PM IST

सूरजपुर: रुनियाडीह गांव में 2 किसानों के पैरावट में अचानक आग लग गई. आस-पास के तीन घरों तक आग की लपटें पहुचने से महंगी इमारती लकड़ियां भी जल गई है. समय रहते दमकल की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग को बुझा दिया गया है. लगभग 50 हजार रुपये के पैरावट और लकड़ी का नुकसान हुआ.

पढ़ें: बिलासपुर: गजेंद्र प्लाजा में लगी आग पर पाया गया काबू

रुनियाडीह गांव के किसान परशुराम राजवाड़े और सकल देवांगन के पैरावट में आग लग गई. दोनों किसानों को हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. आग लगने का कारण अभी अज्ञात है. दोनों की पैरावेट में एक साथ आग लगी है. आग देखते-देखते ही भयावह हो गई.

पढ़ें: शराब दुकान में आग लगने से 47 लाख रुपये का नुकसान

पैरावट और लकड़ी जलकर खाक

रुनियाडीह गांव के लोगों ने बताया आग की लपटें अगल-बगल के तीन घरों को नुकसान पहुंचाया है. आग से पैरावट और लकड़ी जलकर खाक हो गई है. सूरजपुर से दमकल की टीम पहुंची थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाई गई.

दमकल की टीम काफी कारगर साबित हो रही

सूरजपुर दमकल की टीम ने कहा कि हाल ही में दमकल कार्यालय का शुभारंभ हुआ है. इससे आसपास के लोगों को फायदा मिल रहा है. दमकल की टीम लोगों की मदद कर रही है. ग्रामीणों ने बताया समय रहते ही हादसा टाल गया, नहीं कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details