सूरजपुर : 1 दिसंबर से होने वाली धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जहां बाहरी राज्यों के धान जिले में न खपाए जा सके इसलिए फ्लाईंग स्क्वॉड की 10 टीम जिले के सीमावर्ती क्षेत्रो में सक्रीय है. वहीं इस बार जिले के धान खरीदी के लिए 26 समिति और 32 केंद्र बनाए गए हैं.
जिले में धान खरीदी को लेकर कोचियों पर लगातार निगरानी कि जा रही है. वहीं अब तक जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के 90 प्रकरण बनाए गए हैं. जहां लगभग आठ हजार क्विंटल धान जब्त किया गया है.