सूरजपुर:राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाले पंडो जनजाति के 70 साल के बुजुर्ग समारू पंडो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले घर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. सूरजपुर की ग्राम पंचायत बिहारपुर के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति को बीते दो साल से अपने आशियाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
समारू ने ETV भारत को बताया कि साल 2018 में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनने की स्वीकृति मिल चुकी थी. स्वीकृति प्रमाण पत्र दो साल पहले मिलने के बावजूद उन्हें आज तक उन्हें अपना घर नसीब नहीं हुआ. समारू ने बताया कि दो साल पहले पंचायत सचिव नर्मदा पाठक ने उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया था, जिसके बाद आज तक वह मिट्टी के कच्चे घर में रहने को मजबूर हैं. न घर निर्माण के लिए पैसे मिले और न ही कोई जानकारी मिली है.
बैंक में नहीं आई आवास निर्माण की राशि
बुजुर्ग के मुताबिक पंचायत सचिव उन्हें 15 से 20 बार बैंक भेज चुका है. सचिव ने बुजुर्ग को हर बार यह कहते हुए लौटा दिया कि उनके आवास निर्माण का पैसा ही बैंक खाते में नहीं आया है. वहीं बैंक जाने पर अधिकारी पैसे नहीं आने की बात कहकह उन्हें फटकार लगा देते हैं. यह पहली बार नहीं है जब पीएम आवास योजना को लेकर लापरवाही देखने को मिली है. कई बार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आवास निर्माण को लेकर लोग परेशान होते रहे हैं. कई लोगों का घर आधा बना है तो कई के आशियाने अधूरे हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार को इन परेशानियों से शायद फर्क नहीं पड़ता.