छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

सूरजपुर में कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं. इस वक्त जिले कुल 6 केस एक्टिव हैं. अब तक कुल 30 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. आज से कुछ दिन पहले तक जिला कोरोना मुक्त था.

6 new corona positive case found in surjpur
6 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 7, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 12:06 PM IST

सूरजपुर : जिले में एक ओर जहां पिछले 15 दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले थे, वहीं देर शाम एम्स की रिपोर्ट की ओर से जारी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की है. अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 6 है. वहीं जिले के कुल 30 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

सूरजपुर में फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले में पिछले 15 दिनों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर थी. वहीं देर शाम आई रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग को फिर चिंता में डाल दिया है. बता दें कि यह लोग भोपाल में शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे, जिसके बाद लगभग परिवार के 15 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था और सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेज दिया गया था. जिसके बाद सोमवार देर शाम 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 92 नए कोरोना मरीज, कुल 647 एक्टिव केस

6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

पॉजिटिव मरीजों की सूचना AIIMS की ओर से जिला चिकित्सालय को दी गई है, जिसके बाद जिला चिकित्सालय के CMHO ने बताया कि, जिले में 6 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें दो महिला और चार पुरुष शामिल हैं, जो भोपाल में शादी समारोह में शामिल होकर वापस आए थे. परिवार को एसईसीएल विश्रामपुर के गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिसके बाद इनका सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया था और देर शाम इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

सूरजपुर कोविड मुक्त हो गया था

फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सूरजपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर इनका इलाज किया जाएगा. बता दें कि सूरजपुर जिला कोरोना वायरस मुक्त हो गया था. अब तक जिले में कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 24 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब जिले में 6 और एक्टिव मरीज हैं.

Last Updated : Jul 8, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details