सूरजपुर : जिला पुलिस NICL चिटफंड कंपनी के तीन डायरेक्टर्स समेत 6 आरोपियों को ओडिशा के जेल से सूरजपुर लाई है. इन सभी पर ग्रामीणों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनकी संपत्ती की जानकारी ले रही है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी में भी कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
लाखों की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को ओडिशा से सूरजपुर लाई पुलिस
लोगों से ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी के 3 डायरेक्टर्स सहित 6 आरोपियों को पुलिस ओडिशा से सूरजपुर लाई है.
चार साल पहले सूरजपुर के कई क्षेत्रों में अपने एजेंट के माध्यम से कुछ महीने में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर लाखों की ठगी की गई थी. इसे लेकर जिले के अलग- अलग थानों में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. भटगांव पुलिस ने इस मामले में 3 साल पहले चार एजेंट्स पर कार्रवाई की थी. एजेंट्स से पूछताछ के दौरान NICL कंपनी के आरोपी डायरेक्टर अभिषेक चौहान समेत छह आरोपियों की जानकारी मिली थी.
पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं दो साल पहले चार और मामले इसी कंपनी के खिलाफ दर्ज हुए थे, जिसमें लगभग दस लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के ठगी के मामले मे ओडिशा के भुवनेश्वर के जेल बंद होने का पता चला. सूरजपुर कोर्ट की अनुमति के बाद आरोपियों को ओडिशा के भुवनेश्वर जेल से सूरजपूर लाया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही भुवनेश्वर सीबीआई से भी संपर्क बनाई हुई है.