सूरजपुर:कोरोना काल अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन जिले में मानव तस्करी की घटनाएं फिर से शुरू हो गई है. सूरजपुर के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर में 52 मजदूरों को तमिलनाडु ले जाते बस को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा है. बस में सवार मजदूरों में 32 नाबालिग भी शामिल थे. सभी को पुलिस की मदद से सकुशल छुड़ा लिया गया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सभी मजदूर सूरजपुर जिले के साथ साथ पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली और उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के हैं, जिन्हें तमिलनाडु में रोजगार दिलाने के लिए ले जाया जा रहा था. जहां ग्रामीणों ने शक होने पर बस को पुलिस थाने ले गए. इस मामले में पुलिस, बाल सरंक्षण विभाग और श्रम विभाग जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें-रिंकी जैन हत्याकांड: अब तक नहीं मिला आरोपी का सुराग, परिजनों ने देवकर मुख्य मार्ग पर किया चक्काजाम