छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धड़ल्ले से चल रहा कोयला चोरी का काम, पुलिस ने 5 ट्रक कोयला किया जब्त - 5 ट्रक कोयला जब्त

जिले में कोयला चोरी की घटना बढ़ते ही जा रही है. पुलिस ने कोयला चोरी कर ले जा रहे लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने कोयला चोरो को पकड़ा

By

Published : Nov 5, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 6:45 PM IST

सूरजपुर:जिले में लगातार कई सालों से अवैध कोयले का काला कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है. ताजा मामला सूरजपुर के नैनपुर औद्योगिक नगर का है. जहां अवैध कोयले को खपाने की नियत से 153 मैट्रिक टन कोयला लाया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरा कोयला जब्त कर लिया.

5 ट्रक कोयला जब्त.

कोतवाली पुलिस इंदिरा पावर प्लांट चौक के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान 5 ट्रेलर पहुंचे, जिन्हें रोककर चेकिंग करने पर पुलिस ने पाया कि सभी वाहनों में कोयला लोड है. इन ट्रेलरों के चालकों से पूछताछ कर पांचों ट्रेलर में लोड 7 लाख 66 हजार 8 सौ रूपये का कुल 153.36 एमटी कोयले को जब्त कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के कारोबार करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 5, 2019, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details