सूरजपुर:जिले में किए गए लॉकडाउन के चौथे दिन इसका असर साफ देखने को मिल रहा है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ऐसे में लोग भी घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं. जहां सड़कें सुनसान पड़ी हुई है, वहीं गुजरने वाले वाहनों से पुलिस पूछताछ करते हुए बेवजह घरों से न निकलने की हिदायत दे रही है. जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने आमजनों से घरों में रहने की अपील करते हुए बेवजह घरों से निकलने वाले पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
लॉकडाउन का किया जा रहा पालन पढ़ें- सूरजपुर : प्रतापपुर में टोटल लॉकडाउन का दिखा असर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
सूरजपुर जिले में अब तक 1,360 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 846 मरीज ठीक हो कर जा चुके हैं और 508 मरीज का इलाज जारी है. जिले में कोरोना संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए 1 अक्टूबर तक पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं प्रतिबंधित है.कलेक्टर रणवीर शर्मा के आदेश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही पूरी तरह से सख्त है. पुलिस की टीम सख्ती से लोगों से नियमों का पालन करा रही है.
जिले के सभी विकासखंड में नियुक्त किए गए अधिकारी लॉकडाउन का पालन कराते नजर आ रहे हैं. बेवजह घरों से निकलने वाले पर कार्रवाई की जा रही है. हर बार के मुकाबले इस बार लॉकडाउन का असर काफी देखने को मिल रहा है. जिले के प्रतापपुर ब्लॉक में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सभी सड़क खाली नजर आए तो वहीं चौराहों पर पुलिस बल तैनात नजर आया.