सूरजपुर :यातायात विभाग की ओर से 31वां यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ जिला कलेक्टर और एसपी सहित विधायक भी मौजूद रहे.
सूरजपुर : 31वां सुरक्षा सप्ताह, कलेक्टर और एसपी रहे मौजूद - surajpur updated news
सूरजपुर में शनिवार को 31 वा यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, इस मौके पर एसपी कलेक्टर और विधायक सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया
दरअसल, सूरजपुर यातायात विभाग की ओर से सूरजपुर में 31वां यातायात सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, जिसमें एसपी कलेक्टर और विधायक सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में नगर कोतवाली और आसपास के सभी थाना चौकी के बल भी मौजूद रहे. इस रैली में जिले के कलेक्टर और एसपी को विधायक खेल सहाय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
बता दें कि, ये सुरक्षा सप्ताह नागरिकों को ये संदेश देता है कि जब भी दोपहिया वाहन चलाएं हेलमेट का उपयोग करें, जिससे आपकी जान बच सकती है. वहीं जिले के एसपी ने नागरिकों से आग्रह किया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें.