छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में 3 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, रायपुर AIIMS में भर्ती

सूरजपुर में 3 बच्चों की कोरोना सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों बच्चों को उनके परिजनों के साथ रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. ये सभी उत्तरप्रदेश से लौटे थे और बंजा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे.

Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर

By

Published : Jun 27, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 1:38 PM IST

सूरजपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. सैंपल जांच रिपोर्ट में 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव बच्चों की उम्र एक महीना, 4 महीना और 4 साल है. सभी उत्तरप्रदेश से लौटे थे, जिन्हें बंजा के एकलव्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था. बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिजनों के रिपोर्ट मंगवाए गए थे, जो निगेटिव आए हैं. सभी को रायपुर एम्स भेज दिया गया है.

3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

रायगढ़ में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सभी अस्पताल में एडमिट

जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह ने बताया कि 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव मरीज उत्तरप्रदेश से कुछ दिन पहले ही वापस आए थे, जिन्हें एकलव्य स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सुरक्षा के मद्देनजर क्वॉरेंटाइन सेंटर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेज दिया गया है.

कुल 6 एक्टिव केस

सरगुजा संभाग में सबसे पहले सूरजपुर के जजावल स्थित राहत कैंप में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 25 हो गई है. जिनमें से 16 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 6 है.

तेजी से बढ़ रहे आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. 26 जून सोमवार देर रात तक 89 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश भर से 156 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2500 के पार जा चुकी है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 647 है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details