सूरजपुर: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है. सैंपल जांच रिपोर्ट में 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव बच्चों की उम्र एक महीना, 4 महीना और 4 साल है. सभी उत्तरप्रदेश से लौटे थे, जिन्हें बंजा के एकलव्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था. बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिजनों के रिपोर्ट मंगवाए गए थे, जो निगेटिव आए हैं. सभी को रायपुर एम्स भेज दिया गया है.
रायगढ़ में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सभी अस्पताल में एडमिट
जिला स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह ने बताया कि 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव मरीज उत्तरप्रदेश से कुछ दिन पहले ही वापस आए थे, जिन्हें एकलव्य स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. सुरक्षा के मद्देनजर क्वॉरेंटाइन सेंटर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स भेज दिया गया है.