सूरजपुर: जिले के प्रेमनगर के रघुनाथपुर में एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि, बाइक सवार तीनों नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूरजपुर : भीषण सड़क हादसे में तीन नाबालिगों की मौत - सूरजपुर प्रेमनगर में हादसा
ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकराने से तीन नाबालिगों की मौत.
सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक चंदनगर से तीन नाबालिक एक बाइक पर सवार होकर प्रेमनगर में चल रहे कबड्डी प्रतियोगिता को देखने जा रहे थे, इसी दौरान रघुनाथपुर में उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई.
हादसे में तीनों नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों का नाम अमर नाथ, जय सिंह, जितेंद्र सिंह है. तीनों शवों को 108 की मदद से प्रेमनगर अस्पताल भेज दिया गया है.