सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूल खुले सिर्फ चार दिन हुए हैं. इसी बीच कई जगहों से कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड में दो छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद स्कूल को दो हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है.
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 67 स्कूली बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया था. इसमें 10वीं कक्षा के 2 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों छात्रों को होम आइसोलेट किया है.
प्रशासन के आदेश के अनुसार, 2 हफ्तों के लिए स्कूल को भी बंद कर दिया गया है. वहीं स्कूल के सभी कमरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. प्रदेशभर में लंबे समय बाद शिक्षा संस्थान खुले हैं. हालांकि स्कूल खुलने के बाद से छात्रों की उपस्थिति बेहद कम है.