सूरजपुर: प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के पर्री क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों द्वारा असुविधाओं से नाराज होकर पैदल ही घर की ओर निकल जाने का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि मजदूरों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो भी थोड़ी-बहुत समस्याएं थीं, उन्हें दूर किया जा रहा है. प्रशासन ने इस मामले में दो पटवारियों को निलंबित भी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात दो पटवारियों रमानंद गोयल और विक्की आनंद को निलंबित कर दिया गया है. वहीं कटेंनमेंट जोन के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर वहीदूर रहमान और नायब तहसीलदार अमृता सिंह समेत तीन आरआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटरों से लगातार आ रही शिकायतों के बाद से बेहद सतर्क हो गया है. लगातार लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.