छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही, 2 पटवारी निल‌ंबित, डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार और RI को नोटिस - सूरजपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही

सूरजपुर जिले के पर्री क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूर अव्यवस्थाओं से नाराज होकर पैदल ही घर की ओर निकल गए थे. जिसके बाद प्रशासन ने लापरवाही के इस मामले में 2 पटवारी रमानंद गोयल और विक्की आनंद को निलंबित कर दिया.

action for negligence at Quarantine Center
सूरजपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही मामले में 2 पटवारी निल‌ंबित

By

Published : Jun 10, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 7:57 AM IST

सूरजपुर: प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के पर्री क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों द्वारा असुविधाओं से नाराज होकर पैदल ही घर की ओर निकल जाने का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि मजदूरों को सारी सुविधाएं दी जा रही हैं, जो भी थोड़ी-बहुत समस्याएं थीं, उन्हें दूर किया जा रहा है. प्रशासन ने इस मामले में दो पटवारियों को निलंबित भी कर दिया है.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही मामले में 2 पटवारी निल‌ंबित

जानकारी के मुताबिक, क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात दो पटवारियों रमानंद गोयल और विक्की आनंद को निलंबित कर दिया गया है. वहीं कटेंनमेंट जोन के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर वहीदूर रहमान और नायब तहसीलदार अमृता सिंह समेत तीन आरआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटरों से लगातार आ रही शिकायतों के बाद से बेहद सतर्क हो गया है. लगातार लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:'किसानों को नहीं कॉरपोरेट कंपनियों को मिलेगा कृषि सुधार अधिनियम का फायदा'

बता दें कि सूरजपुर के पर्री के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों ने असुविधाओं से परेशान होकर सेंटर छोड़ दिया था. इसके बाद बड़ी मुश्किल से प्रशासन ने उनकी वापसी करवाते हुए मामले को संभाला है. फिलहाल लापरवाही और अव्यवस्था पर कार्रवाई की गई है. जानकारी के मुताबिक, मजदूर सरकारी कर्मचारियों के व्यवहार से खुश नहीं थे. इसके अलावा उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही थीं. प्रशासन की कार्रवाई के बाद से क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लापरवाही पर लगाम की उम्मीद लगाई जा रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details