छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में फिर मिले दो कोरोना मरीज, इलाके में मचा हड़कंप - surajpur news

सूरजपुर जिले में रहने वाले पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों कुछ दिन पहले ही घूमने के लिए अंबिकापुर अपने रिश्तेदार के घर गए थे. वहां से आने के कुछ दिन बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सूरजपुर जिले में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव,
सूरजपुर जिले में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव,

By

Published : Jul 29, 2020, 2:33 PM IST

सूरजपुर : जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. रोज कोरोना का कोई न कोई कोरोना के मरीज सामने आ रहा है, जिसकी वजह से जिले में हड़कंप मचा हुआ है. बुधवार को भी जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.

सूरजपुर जिले में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव

सूरजपुर जिले में लगातार कोरोना वायरस अपना पैर पसारता जा रहा है, जिसके कारण नगर वासियों में भी कहीं न कहीं मायूसी देखने को मिल रही है. ताजा मामला सूरजपुर नगर के मुख्य मार्ग में सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पिता-बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 5 दिन पहले दोनों अंबिकापुर अपने रिश्तेदार के घर घूमने गए थे, जिसके बाद से घर आने के बाद उन्हें सर्दी खासी और गले में खराश जैसी शिकायत होने लगी. स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर आकर उनका कोरोना सैंपल लिया. रिपोर्ट आने के बाद पिता और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

पढ़ें :छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना संक्रमण का दायरा, रेड जोन में आए 126 ब्लॉक

अंबिकापुर से लौटे थे पिता पुत्र

दोनों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि CMHO आरएस सिंह ने की. उन्होंने बताया कि यह दोनों 5 दिन पहले अंबिकापुर अपने रिश्तेदार के घर घूमने गए थे, घर आने के बाद उन्होंने किसी को सूचना नहीं दी थी. सर्दी, खांसी जैसे सिम्टम्स होने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल लिए, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पिता-पुत्र को इलाज के लिए सूरजपुर कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 100 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा. फिलहाल पिता बेटे की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है, जिसके बाद उनके भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details