सूरजपुर:प्रदेश में नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को खडगवां पुलिस ने दो सगे भाइयों को नशीली दवाओं की तस्करी करते पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक नशीले इंजेक्शन और टेबलेट्स बेचने वाले दोनों आरोपी जमानत पर जेल से छूटे थे. जिसे मंगलवार को खडगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 1 लाख से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की गई है.
नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा
सरगुजा IG रतन लाल डांगी और सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने नशे पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था, जिसके परिपालन में क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया गया है. खडगवां चौकी प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरेशपुर गांव के रहने वाले दीपक तिवारी और शशिकांत तिवारी नशीली दवाई बेचने के लिए निकले हैं.
भारी मात्रा में नशीली दवाई बरामद
पुलिस ने बताया कि दोनों सगे भाई नरेशपुर गांव से बोझा के रास्ते खडगवां की ओर नशीली दवाई, इंजेक्शन, टैबलेट और कैप्सूल की बिक्री करने के लिए निकले थे. इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए पुलिस ने खड़गवां, गुडरूडाड तिराहा पहुंचकर घेराबंदी की. कुछ ही देर बाद मुखबिर के बताए मुताबिक एक बाइक में दो लोग आते दिखे, जिन्हें रोककर उनके नाम और निवास के संबंध में पूछताछ की गई. जिन्होंने पहले तो नाम बताने में आनाकानी की, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उन्होंने अपना नाम दीपक तिवारी और शशिकांत तिवारी बताया. जो कि सगे भाई हैं और सूरजपुर के नरेशपुर थाना क्षेत्र में रहते हैं. इसके बाद पुलिस ने उनकी विधिवत तलाशी ली. जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए.
आरोपियों के पास से बरामद नशीली दवाईयां
- एविल इंजेक्शन-69
- जेसिक इंजेक्शन-145
- लोरी इंजेक्शन-45
- स्पास्मो प्रोक्सीवॉन प्लस कैप्सूल-6 पत्ता, जिसमें कुल 144 कैप्सूल हैं.
- अल्प्राजोलम टैबलेट-10 पत्ता, जिसमें कुल 600 टैबलेट हैं.
पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए बाइक को भी जब्त कर लिया है. वहीं जब्त सभी दवाइयों की बाजार कीमत करीब 1 लाख 32 हजार 500 रूपये बताई जा रही है. साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.