कोरोना संक्रमण से 19 साल की युवती की मौत, लोग अब भी जागरूक नहीं - surajpur corona update
कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. हालही में कोरोना संक्रमित एक युवती की अम्बिकापुर कोविड 19 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रशासन लगातार कोविड के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है.
कोरोना
By
Published : Nov 29, 2020, 8:13 PM IST
सूरजपुर : जिले में 24 घण्टे में 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमित एक युवती की अम्बिकापुर कोविड 19 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में प्रशासन भी लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन के साथ सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रहा है. बावजूद इसके लोगों मे कोरोना को लेकर जागरूकता का अभाव नजर आ रहा है.
19 साल की युवती की मौत
जिले में 52 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब तक 4 हजार 111 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है, जिनमें 3 हजार 793 मरीज ठीक हो चुके हैं. 291 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं अब तक 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से चालानी कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं. वहीं लगातार प्रशासन की ओर से सर्दी, बुखार, खांसी होने पर जांच कराने की अपील कर रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. 28 नवंबर शनिवार को राज्य में 1,890 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. 13 लोगों की जान इस वायरस से गई है.
सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या 7,339 है. सुकमा और दंतेवाड़ा में सबसे कम 36 मरीज हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. स्वास्थ्य विभाग बार-बार अपील कर रहा है कि लोग जांच कराने और अस्पताल पहुंचने में देरी न करें, जिससे राज्य में मृत्यु दर कम की जा सके.