छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर नगर पालिका के 18 नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली गोपनीयता की शपथ

नगरपालिका सूरजपुर के 18 पार्षदों में 13 पार्षद कांग्रेस के हैं. इसके लिए अध्यक्ष बनने की कवायद शुरू हो गई है. बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले अध्यक्ष पद के दावेदारों से कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

शपथ लेते पार्षद
शपथ लेते पार्षद

By

Published : Jan 6, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 3:33 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार नगर पालिका सूरजपुर समेत नगर पंचायत बिश्रामपुर, भड़गांव, जरी और प्रतापपुर के 78 नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हो गया है. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय निकायों में किया गया था. इस दौरान नगर पालिका सूरजपुर के 18 पार्षदों ने शपथ ली.

पार्षदों ने ली गोपनीयता की शपथ

नगरपालिका सूरजपुर के 18 पार्षदों में 13 पार्षद कांग्रेस के हैं. इसके लिए अध्यक्ष बनने की कवायद शुरू हो गई है. बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले अध्यक्ष पद के दावेदारों से कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

भोजपुर के एसडीएम ने बताया कि नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का समापन हो गया है, पार्षद अब शपथ ग्रहण में शामिल होंगे और अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated : Jan 6, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details