सूरजपुर: मार्च 2019 से शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण को अब भी पूरी तरह से नहीं रोका जा सका है. आए दिन नए संक्रमितों की पहचान हो रही है. हालांकि संक्रमित मरीजों के संख्या में कमी आई है. साथ ही कोरोना से जिंदगी की जंग जीतने वालों की संख्या भी बढ़ी है. लेकिन संक्रमण अब भी जारी है. सूरजपुर जिले में शनिवार को 17 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.
पढ़ें:टीकाकरण के पहले दिन छत्तीसगढ़ में 61 प्रतिशत लोगों ने लगवाया टीका
हफ्ते भर की आंकड़ों पर गौर करें तो संक्रमण में पहले जैसी तेजी नहीं है. लेकिन सावधानी बरती जाए तो संक्रमण को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है. स्वास्थ्य अधिकारी भी लगातार लोगों से कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों के साथ करोना नियमों के पालन करने की सलाह दे रहें हैं. जिले में अब तक 6 हजार 141 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से 5 हजार 932 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है. फिलहाल 167 मरीजों का इलाज जारी है. वहीं 42 मरीजों की जान वायरस की वजह से हुई है.