सूरजपुर: जिले के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में रहने वाले कई परिवार के बच्चे देश के अलग-अलग राज्यों से सूरजपुर लौट रहे हैं. इनमें करीब 15 से अधिक छात्र दूसरे राज्यों के रेड जोन से लौटे हैं. जिससे खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. सूरजपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग टीम बाहर राज्यों से लौटे छात्रों का सैंपल जांच के लिए ले रही है.
छात्रों का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा जा रहा है. सूरजपुर के मडगांव स्थित सत्कार भवन में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के छात्रों को रखा गया है. इसी तरह सभी विकासखंडों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. सूरजपुर में लगभग 12 सेंटर बनाए गए हैं और रेड जोन एरिया से आए लोगों का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट 3 दिन के अंदर मिलेगी.
रिपोर्ट आने के बाद किया जा सकता है होम क्वॉरेंटाइन