सूरजपुर:भटगांव थाने के पास सोमवार रात जुआ खेलते हुए 12 युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने जुआरियों के पास से 54 हजार रुपए नकद के साथ 3 बाइक, कार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पकड़े गए जुआरियों में SECL के कर्मचारी और 2 शिक्षक शामिल हैं.
सूरजपुर: आधी रात को जुआ खेलते 12 आरोपी गिरफ्तार - सूरजपुर डीईओ विनोद कुमार राय
भटगांव में सोमवार रात पुलिस ने दबिश देते हुए जुआ खेलते हुए 12 युवकों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 54 हजार नकद, 3 बाइक, एक कार और मोबाइल फोन बरामद किया है.
भटगांव में चुनगुड़ी के पास अंधेरा होते ही जुआरियों का जमावड़ा लग जाता था. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सोमवार रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके में घेराबंदी कर दबिश दी, जहां 12 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार जुआरियों में 2 शिक्षक भी शामिल हैं, जो बुंदिया करंजी स्कूल में पदस्थ हैं. वहीं शिक्षकों का नाम सामने आने पर सूरजपुर डीईओ विनोद कुमार राय ने कहा कि शिक्षकों का जुआ खेलना बेहद गंभीर मामला है, अगर पुलिस मामला दर्ज करती है, तो दोनों ही शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.