सूरजपुर: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.जिसके मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू किया गया है. साथ ही रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू के आदेश भी जारी किए गए हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन अब सख्त होता नजर आ रहा है. बीते दो दिनों में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है.
सूरजपुर: नियमों का उल्लंघन करने पर 11 दुकानें सील - सूरजपुर न्यूज
सूरजपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से धारा 144 और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. नियमों का उल्लंघन करने पर 11 दुकानों को सील कर दिया गया है.
![सूरजपुर: नियमों का उल्लंघन करने पर 11 दुकानें सील 11 shops sealed for violating Guidelines](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11275269-thumbnail-3x2-topesh.jpg)
नियमों का उल्लंघन करने पर 11 दुकानें सील
नियमों का उल्लंघन करने पर 11 दुकानें सील
नियमों का पालन करने की अपील
प्रशासनिक अमले ने 11 दुकानों को सील कर दिया है. बिना मास्क पहने घूमने वालों पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है. पिछले दो दिनों में बिना मास्क लगाए घूमते 38 लोगों से 19,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने जिलेवासियों से कोरोना नियनों का पालन करने की अपील की है. ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
Last Updated : Apr 5, 2021, 3:51 PM IST