सूरजपुर:जिले में लगातार कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. बीते 15 दिनों में 35 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसके बाद से लोगों में भय का माहौल है. सोमवार देर शाम को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
सूरजपुर में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले कुछ दिन पहले पॉजिटिव मरीज मिलने वाले इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. जिसके बाद कई लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. सोमवार देर शाम शहर के 11 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
29 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जारी
जिले में अबतक करीब 72 कोरोना के केस सामने आए हैं, जिसमें से 42 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. 29 मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है. जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है.
सूरजपुर में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले बढ़ाई जा सकती है लॉकडाउन की अवधि
जिले के नगरी निकाय और जनपद मुख्यालय में 6 अगस्त तक लॉकडाउन है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है. ये भी माना जा रहा है कि अगर जिले में इसी तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है.
कोरोना का कहर जारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर जारी है. तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते जा रही है. प्रदेश में 9 हजार 800 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. फिलहाल 2 हजार 503 मरीजों का इलाज जारी है. सोमवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी. अबतक 61 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
.