छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में कोरोना से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत - कोरोना

सूरजपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लॉकडाउन लगाने के बाद भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं जिले में कोरोना से अब तक 100 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.

102 people have died from Corona till now in Surajpur
सूरजपुर में कोरोना से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

By

Published : Apr 29, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 9:37 AM IST

सूरजपुरः जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान जिले की सभी सीमाएं सील है. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां बंद है. बावजूद इसके कोरोना कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लॉकडाउन के बाद भी स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. जिले में कोरोना से अब तक 100 से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.

सूरजपुर में कोरोना से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत

कोरोना से अब तक 100 से अधिक मरीजों की मौत

कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए जिले में 13 अप्रैल से 5 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. कोरोना की मौत का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 358 संक्रमित मिले हैं. और 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. अब तक जिले में 13,860 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. हलांकि 10,555 लोगों ने कोरोना को मात भी दे चुके हैं. जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या अब 3203 पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमित 102 लोगों की मौत भी हुई है.

सूरजपुर के एक ऑक्सीजन प्लांट ने उठा रखी है पूरे संभाग को 'सांस' देने की जिम्मेदारी

टीकाकरण में आई गिरावट

जिले में लगातार वैक्सीनेश में गिरावत देखी जा रही है. बुधवार को जिले में मात्र 680 लोगों को ही टीका लगाया गया. अब तक कुल 1,48,265 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. सूरजपुर में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू है. जिसको देखते हुए सीएमएचओ डॉ. आरएस सिंह ने लोगों को घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए आम लोगों को शासन प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. CMHO ने कहा कि अगर किसी को सर्दी खांसी जैसे सिम्टम्स नजर आए तो वे, तुरंत अस्पताल आकर कोविड-19 जांच कराएं. जिससे कम्युनिटी स्प्रेड से बचा जा सके.

Last Updated : Apr 30, 2021, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details