सूरजपुर : विश्वभर में पर्यावरण को बचाने के लिए लोग कई तरह की कोशिश कर रहे हैं. वहीं रोजाना लाखों पेड़ों को अवैध रूप से काटा भी जा रहा है, जिसके कारण कहीं न कहीं पर्यावरण को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन सब के बीच सूरजपुर जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल सामने आई है.
दरअसल सूरजपुर में जिला प्रशासन पौधारोपण अभियान चलाकर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं पर्यावरण को बचाने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने एक अनूठी पहल की है. बता दें कि कलेक्टर सूरजपुर ने फेसबुक पर ट्री फॉर गन नाम से एक पेज बनाया है. जिसके तहत जिले में जो भी व्यक्ति गन के लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा उसे आवेदन करने से पहले 10 पौधा लगाना पड़ेगा.
जिलेभर में हो रही इस पहल की चर्चा