छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर जिला प्रशासन की अनूठी पहल, गन लाइसेंस के लिए लगाने होंगे 10 पौधे - पौधे लगाओ लाइसेंस पाओ

पर्यावरण को बचाने के लिए सूरजपुर जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल है. इसके तहत जिले में जो भी व्यक्ति गन के लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा उसे 10 पौधे लगाने पड़ेंगे.

10 plants to be planted for gun license in Surajpur
सूरजपुर में गन लाइसेंस के लिए लगाने होंगे 10 पौधे

By

Published : Oct 1, 2020, 3:17 PM IST

सूरजपुर : विश्वभर में पर्यावरण को बचाने के लिए लोग कई तरह की कोशिश कर रहे हैं. वहीं रोजाना लाखों पेड़ों को अवैध रूप से काटा भी जा रहा है, जिसके कारण कहीं न कहीं पर्यावरण को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इन सब के बीच सूरजपुर जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल सामने आई है.

सूरजपुर में गन लाइसेंस के लिए लगाने होंगे 10 पौधे

दरअसल सूरजपुर में जिला प्रशासन पौधारोपण अभियान चलाकर लगातार कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को पौधारोपण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं पर्यावरण को बचाने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने एक अनूठी पहल की है. बता दें कि कलेक्टर सूरजपुर ने फेसबुक पर ट्री फॉर गन नाम से एक पेज बनाया है. जिसके तहत जिले में जो भी व्यक्ति गन के लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा उसे आवेदन करने से पहले 10 पौधा लगाना पड़ेगा.

जिलेभर में हो रही इस पहल की चर्चा

10 पौधे लगाने की पुष्टि होने के बाद ही गन लाइसेंस लेने वाला व्यक्ति लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेगा. जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस कोरोना महामारी के दौर में प्रकृति के संरक्षण और संतुलन बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही इस अनूठी पहल की जिलेभर में चर्चा हो रही है.

पढ़ें:सूरजपुर: पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर संसदीय सचिव ने किया पौधारोपण

बता दें कि 18 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर संसदीय सचिव और भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाडे़ ने ग्राम पंचायत खोपा में पौधारोपण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details