छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा : 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार - गिरफ्तार

डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम ने 5 लाख की इनामी महिला नक्सली सोड़ी पीसो को गिरफ्तार किया गया है.

इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2019, 5:00 PM IST

सुकमा :जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र के चितलनार के जंगल से डीआरजी और जिला बल की संयुक्त टीम ने 5 लाख की इनामी महिला नक्सली सोड़ी पीसो को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्त में आई नक्सली गोपनीय सैनिक और पुलिस पार्टी पर फायरिंग जैसी गंभीर वारदातों में शामिल रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

महिला नक्सली गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पुसपाल थाना से डीआरजी एवं जिला बल की पार्टी नक्सल गश्त पर ग्राम चितलनार, मुण्डवाल, तुलसी, किरमिटटी की ओर रवाना हुई थी, अभियान के दौरान ग्राम चितलनार और मुण्डवाल के पास जंगल, पहाडी में घेराबंदी कर एक महिला नक्सली सोड़ी पीसो उर्फ अनिता उम्र 25 को घेराबंदी कर पकड़ा गया.

2011 से नक्सली संगठन से जुड़ी है
महिला नक्सली पीसो को वर्ष 2011 में सीएमएम अध्यक्ष मंगली द्वारा सीएनएम सदस्य के पद पर संगठन में शामिल किया गया था, जहां वो तीन साल तक सक्रिय रूप से कार्यरत रही. साल 2014 में महूपदर एलओएस कमांडर श्यामला के सााथ एक-दो महीने संगठन में शामिल रहकर घूमती रही. साल 2014-15 में कांगेरघाटी एरिया कमेटी में सीएनएम सदस्य के पद पद कार्यरत रही. साल 2016 में बीमार रहने की वजह से पीसो को संगठन द्वारा कटेकल्याण एरिया में रखकर इलाज कराया जा रहा था। साल 2017 में ठीक होने के बाद कांग्रेरघाटी एरिया कमेटी में डीएकेएमएस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.

संगठन को लेकर कई अहम खुलासे किए
महिला नक्सली से पूछताछ में दरभा डिवीजन के नक्सली संगठन के संबंध में महत्तपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिनका उपयोग आगामी अभियानों में किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला नक्सली पीसो थाना पुसपाल क्षेत्र के अंतर्गत गोपनीय सैनिक दूधी सोनू निवासी चितलनार को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या और पुलिस पार्टी पर फायरिंग की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल थी. घटना के संबंध में थाना पुसपाल में अपराध क्रमांक 09/17 धारा 147, 148, 149, 324, 506, 302 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details