सुकमा:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत सोमवार को सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग हुई.सुकमा के कोंटा जनपद के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र किस्टाराम, गोलापल्ली, बंडा और भेज्जी में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही.
सुकमा: पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा उत्साह - vote
पंचायत चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. मतदान प्रक्रिया में सुकमा जिले के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यहां वोटरों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली.
यहां मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का जिम्मा सीआरपीएफ जवानों को दिया गया था. जिसके तहत महिला कमांडों की भी तैनाती की गई थी. चुनाव के दौरान जिले के गोरगुंडा गांव की सुरक्षा सीआरपीएफ की महिला कमांडो के हाथों में रही.
यहां के अधिकांश मतदान केंद्रों पर महिला कमांडों तैनात दिखीं. कुल मिलाकर देखा जाए तो पंचायत चुनाव में काफी गहमागहमी देखने को मिली. इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला.