सुकमा:चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए जिले के 16 मतदान केंद्रों में भारी अव्यवस्था का आलम है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ देखी गई. लोगों में वोट को लेकर जमकर उत्साह देखा गया.
EVM मशीन खराब होने से मतदान में देरी पढ़े:LIVE UPDATES: Chitrakote by poll Election - 11 बजे तक 28.78 फीसदी वोटिंग
बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे. मतदान केंद्र क्रमांक 228 गाडमरास में EVM खराब होने के कारण एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ.
इतना ही नहीं मतदान केंद्र में न ही टेंट की व्यवस्था है और न ही पानी का इंतजाम. अव्यवस्था से लोगों में भारी नाराजगी है.