सुकमा: 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे...' ये गाना गाते मासूम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लड़के के गाने के अंदाज ने यूजर्स को दीवाना बना दिया. सेलीब्रिटीज ने भी वीडियो क्लिप को जमकर शेयर किया. अपनी आवाज और अंदाज से सोशल मीडिया के साथ-साथ सेलीब्रिटीज को फैन बनाने वाला ये बच्चा सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला सहदेव है. सहदेव का गाना सुनकर उन्हें बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया है.
देश में सुकमा जिले की पहचान भले ही नक्सलगढ़ के रूप में दिखती हो, लेकिन यहां के इस बच्चे ने बता दिया कि बस्तर की माटी में टैलेंट की कमी नहीं है. 5वीं के छात्र सहदेव ने ये गाना दो साल पहले गाया था, जो बाद में वायरल हुआ. उस वक्त वो तीसरी क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वायरल भी इतना हुआ कि सिंगर बादशाह तक पहुंचा. उन्होंने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और चंडीगढ़ बुला लिया. सहदेव चंडीगढ़ जाने के लिए रवाना हो गया है.
दो साल पहले छात्रावास में गाया था गाना
छात्र सहदेव ने कक्षा तीसरी में पढ़ते वक्त यह गाना सुकमा जिले में स्थित पेंदलनार के एक छात्रावास में शिक्षक के कहने पर गाया था. शिक्षक ने उसका गाया हुआ यह गाना अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था. जिसके बाद पहले बस्तर में यह वीडियो जमकर वायरल हुआ और धीरे-धीरे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर यह तेजी से वायरल होने लगा. मशहूर सिंगर बादशाह ने भी इस गाने को सुन, इसका रीमेक किया. इस दौरान सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहने वाले उमेश साहू ने बादशाह के द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट में छात्र द्वारा गाए हुए ओरिजिनल गाना को पोस्ट किया और बादशाह को छात्र के बारे में जानकारी दी.
एक मिस्ड कॉल और हो गए एक दूजे के, दिलचस्प है मुकेश और गौरी की प्रेम कहानी