छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या - Naxalites riot in Sukma

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से ग्रामीण की हत्या (Villager killed by Naxalites Sukma ) कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया. नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी (Naxalites Konta Area Committee )ने पूरे घटना की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर जंगल कटाई व अवैध कब्जा का आरोप लगाया है.

Villager killed by Naxalites sukma
सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

By

Published : Dec 14, 2021, 12:10 PM IST

सुकमा:बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या (Villager killed by Naxalites Sukma ) कर दी है. हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है. इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है. ग्रामीण का नाम दारे नवीन है. घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी (Naxalites Konta Area Committee )ने ली है. नक्सलियों ने ग्रामीण को पहले उसके घर से उठाया और कुछ दूर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

तड़के सुबह कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. जिसमें दारे नवीन पर अवैध जंगल कटाई और अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा नक्सलियों ने अपने पर्चे में 10 से अधिक अन्य ग्रामीणों का नाम लिखते हुए उन्हें भी जंगल कटाई करने और भूमि पर अवैध कब्जा करने पर इसी तरह मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी है. सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एर्राबोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.

रायपुर में भाजपा पार्षद कार्यालय में तोड़फोड़, गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज

फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शव के पास फेंके गए नक्सलियों के पर्चे में अन्य लोगों के नाम सामने आने के बाद सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details