सुकमा: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर दो महिला नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. दोनों महिला नक्सली पोडियाम सोमडी और माड़वी मुके ने नक्सलियों पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. आत्मसमर्पित दोनों नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना का लाभ दिया जाएगा.
सुकमा में दो महिला नक्सलियों का सरेंडर - छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास योजना
सुकमा में छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर दो महिला नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं
दोनों महिला नक्सली कई बड़ी घटनाओं में थी शामिल
आत्मसमर्पित महिला नक्सली पोडियम सोमडी को मिलिशिया प्लाटून कमांडर वेट्टी हुर्रा ने नक्सल संगठन में वर्ष 2017 में शामिल कराया था. संगठन में शामिल होने के बाद उसने नक्सली प्लाटून कमांडर वेट्टी हुर्रा के साथ कोंटा क्षेत्र में आगजनी, लूटपाट और अन्य नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था. सरेंडर कर चुकी दूसरी महिला नक्सली माड़वी मुके को साल 2014 में प्लाटून कमांडर वेट्टी हुर्रा और कुंजाम लिंगा ने नक्सली संगठन में भर्ती कराया था. संगठन में शामिल होने के बाद उसने कोंटा थाना क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था