छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करन पर दो दुकान सील, 10 हजार लगा जुर्माना - 10 thousand rupees fined for violation of corna guideline in Sukma

सुकमा में कोरना गाइडलाइन उल्लंघन (corona guideline violation in sukma) करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर दो दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने दुकानों को 7 दिन के लिए सील करने के साथ 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

corona guideline violation in sukma
सुकमा में कोरना गाइडलाइन उल्लंघन

By

Published : Jun 2, 2021, 10:32 PM IST

सुकमा: सुकमा में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने पर दो दुकानों को जिला प्रशासन ने सात दिन के लिए सील कर दिया है. वहीं 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जानकारी के अनुसार विजय स्टोर्स और रावलराजा हार्डवेयर के संचालक कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के प्राथमिक संपर्क में थे. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दुकानदार को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन दुकानदार निर्देश को अनसुना कर दुकान संचालन कर रहा था. जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा हो गया था. इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया. दोनों दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

corona vaccine: 45+ वाले आ नहीं रहे, 18+ वाले लौट जा रहे, अलग-अलग नीति खत्म करे केंद्र: टीएस सिंहदेव

तसीलदार और सीएमओ ने की कार्रवाई

सुकमा तहसीलदार प्यारेलाल (Sukma Tehsildar Pyarelal) और सुकमा सीएमओ आशीष कोर्राम (Sukma CMO Ashish Korram) को बुधवार को इसकी शिकायत मिली. जानकारी मिलने पर दोनों संयुक्त रूप से दुकान संचालक पर कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की. दोनों दुकानदार पर 5-5 हजार कुल 10 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details