छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में 2 पुलिसकर्मियों की गला रेतकर हत्या

सुकमा के भेज्जी थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है. थाने के थोड़ी दूर पर ही अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है. एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि दोनों जवान बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे. तभी इनका रास्ता रोक कर किसी ने हत्या कर दिया है.

सुकमा में पुलिसकर्मियों की हत्या, Policemen killed in Sukma
दो पुलिसकर्मियों की गला रेतकर हत्या

By

Published : Apr 16, 2021, 12:00 AM IST

सुकमाः जिले के भेज्जी थाने के पास गुरुवार को दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई है. जिन पुलिसवालों की हत्या हुई है, वे भेज्जी थाने में ही तैनात थे. थाने के पास ही पुलिस कैंप भी है. एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि दोनों जवान बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे. तभी इनका रास्ता रोक कर किसी ने गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गए. हमले में दोनों जवान की मौके पर मौत हो गई.

सुकमा एसपी ने की घटना की पुष्टि

उन्होंने बताया कि घटना को लेकर कुछ ग्रामीणों से पूछताछ की गई है, लेकिन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है. जिन जवानों की हत्या हुई है, उनका नाम पुनेम हड़मा और धनीराम कश्यप था.

धमतरी में युवक ने पिता और दादी को उतारा मौत के घाट

अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज

एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि, अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है. मृतक दोनों सहायक आरक्षकों की हत्या सूचना परिजनों को दे दी गई है. हत्या करने के बाद हत्यारों ने दोनों ही पुलिसकर्मियों के शव को सड़क में फेंक दिया. सुकमा एसपी ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश होने का संदेह जताया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने डंडे और चाकू के वार कर दोनों पुलिसकर्मियों की हत्या की है.

सहायक आरक्षक के पद पर तैनात दोनों पुलिसकर्मी

घटना में मृत दोनों पुलिसकर्मी सहायक आरक्षक पद पर तैनात थे. एक जवान का नाम धनीराम कश्यप था, जो दंतेवाड़ा जिले के नेलसनार का रहने वाला था. दूसरा जवान का नाम पुनेम हड़मा है, जो सुकमा जिले के ही जगरगुंडा का रहने वाला था. मृत दोनों जवानों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर पुलिस टीम पहुंच कर जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details