सुकमा:एक महिला समेत दो इनामी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ की दूसरी वाहिनी के सामने सरेंडर कर दिया. दोनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. दोनों नक्सली पोलमपल्ली और कांगेर एरिया में डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आत्मसमर्पित महिला नक्सली कवासी भीमे डीएकेएमएस अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थी. नक्सली संगठन में शामिल होने के बाद साल 2006 से 2012 तक वो केएएमएस सदस्य के रूप में कार्यरत थी. उसके बाद साल 2013 से 2016 तक महिला नक्सली को कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत अरलमपल्ली पंचायत जनताना सरकार के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई. इस दौरान स्वास्थ्यगत समस्याओं के कारण जनताना सरकार की जिम्मेदारी अन्य संगठन सदस्य को दे दी गई. महिला नक्सली कवासी भीमे के ऊपर कई नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.
वाहनोंं में आग लगाता था आत्मसमर्पित नक्सली