सुकमा: पिछले साल पुलिस पार्टी पर फायरिंग और सड़क काट कर अवरूद्ध करने के मामले में पुलिस लंबे समय से मड़कामी सुक्का और सोड़ी भीमा की तलाश कर रही थी. वहीं सुकमा न्यायालय ने भी दोनों के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था. सर्चिंग के दौरान जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
फायरिंग और सड़क काटने के मामले में दो स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार - मड़कामी सुक्का और सोड़ी भीमा
सुकमा जिले में पिछले साल पुलिस पर फायरिंग करने वाले मड़कामी सुक्का और सोड़ी भीमा नाम के नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.
![फायरिंग और सड़क काटने के मामले में दो स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार दो स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5726152-thumbnail-3x2-gfh.jpg)
दो स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कुकानार पुलिस ने नक्सल आरोपी मड़कामी सुक्का और सोड़ी भीमा को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर 14 जनवरी को कुकानार थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद एक्का और कैंप कुन्ना से सीआरपीएफ 226 वाहिनी के सहायक कमाण्डेंट राजेन्द्र प्रसाद के हमराह जिला बल और सीआरपीएफ की संयुक्त बल नक्सली स्थायी वारंटी आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान कोरमागोंदी गांव के जंगल में दोनों नक्सलियों को पकड़ा गया है.
Last Updated : Jan 16, 2020, 10:26 AM IST