सुकमा: डीआरजी के जवानों को नक्सल शहीदी सप्ताह में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रात भर बारिश में 15 किलोमीटर पैदल चलने के बाद जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने पहुंचकर दो इनामी नक्सली को मार गिराया. मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान 8 लाख के इनामी नक्सली मड़कम नंदा और दो लाख की इनामी नक्सली चूड़ी गंगा के रूप में हुई है.
शहीदी सप्ताह के दौरान पुलिस की नई रणनीति नक्सलियों पर भारी पड़ती दिख रही है. बीते 3 दिनों में बस्तर पुलिस ने अलग-अलग जिलों में हुए मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सलियों को मार गिराया है. इसी कड़ी में सोमवार को सुकमा पुलिस ने भी मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को मार गिराया.
जवानों की जवाबी कार्रवाई देख भाग खड़े हुए नक्सली
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि रविवार को डीआरजी की पार्टी स्थानीय सूचना पर विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु थाना कोंटा क्षेत्र अंतर्गत चिंताकोंटा, बटेर, पालकिटा, बालनतोग, कन्हाई गुड़ा व आसपास क्षेत्र की और रवाना हुए थे. इस दौरान सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे ग्राम कन्हाई गुड़ा और बालनतोंग के बीच जंगल-पहाड़ी में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की. पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग से नक्सली घने जंगल और पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गए.