छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: सुकमा में CoBRA बटालियन के जवानों ने प्रेशर बम डिफ्यूज किया - सुकमा में कोबरा बटालियन के जवान

सुकमा में सर्चिंग पर निकले कोबरा (CoBRA) बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए चिंतागुफा और बुरकापाल के बीच प्रेशर बम (Pressure bomb) को डिफ्यूज किया. देखिए VIDEO.

troops-of-cobra-battalion-recovered-and-neutralized-a-5-kg-pressure-bomb-in-the-forest-area-of-sukma
सुकमा में कोबरा बटालियन के जवानों ने 5 किलो का प्रेशर बम निष्क्रिय किया

By

Published : May 27, 2021, 12:10 PM IST

Updated : May 27, 2021, 1:29 PM IST

सुकमा: सुरक्षाबलों के जवान जोखिम उठाकर हमारी सुरक्षा करते हैं. चिंतागुफा और बुरकापाल के बीच सर्चिंग पर निकले कोबरा (CoBRA) बटालियन के जवानों ने प्रेशर बम को डिफ्यूज किया. कोबरा बटालियन ई 206 के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान उनकी नजर 5 किलो के प्रेशर बम पर पड़ी. जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और बम को निष्क्रिय कर दिया. अधिक जानकारी का इंतजार है.

CoBRA जवानों ने डिफ्यूज किया प्रेशर बम

पिछली कुछ घटनाओं पर नजर डाल लेते हैं-

1- बुधवार (26 मई) को नारायणपुर में सुरक्षाबल की टीम ने नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने 3 आईईडी बरामद किए हैं. तीनों आईईडी दो अलग-अलग जगहों पर प्लांट की गई थी. कडेमेटा से पुलिस ने 5 किलो का एक आईईडी बरामद किया है. जबकि चिकपाल से तीन-तीन किलो के 2 आईईडी बरामद किए गए हैं.

नारायणपुर में नक्सली साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 3 आईईडी किए बरामद

2- नारायणपुर में डीआरजी, जिला बल, एसटीएफ और आईटीबीपी लगातार जिले में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 25 मई को थाना धनोरा से जिला बल और डीआरजी नारायणपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी पेट्रोलिंग पर निकली थी. यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव भट्टबेड़ा में घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मंगलवार को छोटेडोंगर पुलिस पार्टी ने 2 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया. दोनों जनमिलिशिया सदस्य के रूप में काम कर रहे थे.

नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

3-22 मई को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. मौके से पुलिस ने IED बम, डेटोनेटर, हैंड ग्रेनेड समेत बड़ी संख्या में नक्सल सामग्री को बरामद किया.

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

Last Updated : May 27, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details