सुकमा: जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. यहां एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है. एक साथ 38 CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव आए (CRPF Jawan Corona Positive in Sukma) हैं. कैंप के 75 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमें से 38 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि CMHO सीबी प्रसाद ने कर दी है. एक साथ इतने जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया है.
चिंता गुफा इलाके के तेमेलवाड़ा कैंप में सुरक्षा बल के जवानों में कोरोना के लक्षण दिखाई देने की बात सामने आई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना किट लेकर कैंप पहुंची और कैंप में लगभग 75 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया. ज्यादातर जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी से वापस कैंप पहुंचे थे. जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी पॉजिटिव जवानों को कैंप के बैरक में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट (chhattisgarh corona update)
छ्तीसगढ़ में रविवार को 15 हजार 978 लोगों के सैंपल लिए गए. जिसमें 290 लोग कोरोना संक्रमित मिले ((Corona figures in Chhattisgarh )) हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 1.18 फीसदी है. नारायणपुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.