छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CM भूपेश ने सुकमा को दी 225 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात - सुकमा में सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमावासियों को 225 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने हितग्राहियों को 65 लाख 74 हजार रुपये की राशि का वितरण किया.

sukma visit of cm bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Feb 1, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 11:02 PM IST

सुकमा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सुकमा दौरे पर रहे. उन्होंने सुकमावासियों को करीब 225 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित आमसभा में उन्होंने 149.45 करोड़ रुपये के 62 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 59 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत 214 हितग्राहियों को 65 लाख 74 हजार 930 रुपये का चेक और 54 हितग्राहियों को उपकरणों का वितरण किया.उन्होंने इस मौके स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर 50 स्कूटी और दो एंबुलेंस भी प्रदान की.

सीएम बघेल का सुकमा दौरा

सीएम भूपेश बघेल ने शबरी नदी पर 10.96 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया. सीएम ने 16 करोड़ रुपये की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, 6 करोड़ रुपए की लागत से कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और एक करोड़ रुपये की लागत से बने केन्द्रीय पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया.

पढ़ें-किसानों की आय दोगुनी करने वाला बजट: रमन सिंह

सीएम ने फिटनेस सेंटर में किये कसरत

देश और प्रदेश की प्रगति में अपनी महती भागीदारी निभाने वाले युवाओं को सेहत प्रति सीएम ने प्रोत्साहित किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही अच्छे और सकारात्मक विचार का वास होता है. जिससे इंसान अपनी दिनचर्या के साथ ही पूरे जीवन का भरपूर आनंद ले सकता है. एक सफल दिनचर्या के लिए प्रतिदिन व्यायाम और योग को उन्होंने महत्वपूर्ण बताया. सीएम ने फिटनेस सेंटर का जायजा लिया, इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने जिम में कसरत भी किये. 11 लाख रुपये की लागत से निर्मित फिटनेस सेंटर का सुकमा के युवा लाभ ले रहे हैं.

Last Updated : Feb 1, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details