सुकमा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सुकमा दौरे पर रहे. उन्होंने सुकमावासियों को करीब 225 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी. जिला मुख्यालय सुकमा में आयोजित आमसभा में उन्होंने 149.45 करोड़ रुपये के 62 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 59 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत 214 हितग्राहियों को 65 लाख 74 हजार 930 रुपये का चेक और 54 हितग्राहियों को उपकरणों का वितरण किया.उन्होंने इस मौके स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर 50 स्कूटी और दो एंबुलेंस भी प्रदान की.
सीएम भूपेश बघेल ने शबरी नदी पर 10.96 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया. सीएम ने 16 करोड़ रुपये की लागत से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, 6 करोड़ रुपए की लागत से कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और एक करोड़ रुपये की लागत से बने केन्द्रीय पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया.