छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: एर्राबोर आगजनी कांड में शामिल नक्सली गिरफ्तार - सुकमा पुलिस की कार्रवाई

नक्सल उन्नमूलन अभियान (Naxalite abolition Campaign) के तहत सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एर्राबोर आगजनी कांड में शामिल नक्सली को गिरफ्तार किया है.

Naxalite arrested in Sukma
सुकमा में नक्सली गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2021, 10:44 PM IST

सुकमा: जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक एर्राबोर आगजनी कांड में शामिल था. नक्सलियों को सुकमा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. सुकमा पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में 2 जवान घायल, 4 नक्सली गिरफ्तार

जवानों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस बल, DRG और CRPF के जवानों को नक्सल अभियान के लिए एर्राबोर थाना क्षेत्र के कोत्तालेण्डरा और मरइगुड़ा थाना क्षेत्र के वीरागंगलेर की ओर रवाना किया गया था. नक्सली पुलिस जवानों को देखने के बाद पेड़ की ओट में छिपने लगा. जिसके बागद जवानों ने घेराबंदी कर धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सली मुचाकी देवा वीरागंगलेर का निवासी है. इसके पास से अवैध विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है. कवासी जोगा कोत्तालेण्डरा का निवासी है. 25 अप्रैल को हुए एर्राबोर में आगजनी घटना में शामिल रहा है. दोनों ही नक्सलियों को सुकमा न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.


सुकमा में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

5 मई को 10 नक्सलियों को किया था गिरफ्तार

5 मई को दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली थी. पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें 8 नक्सली सुकमा से और 2 नक्सली दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किए गए थे. CRPF और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी को नक्सल अभियान के तहत तोंगगुड़ा, मुकरम और कोत्तागुड़ा की ओर रवाना किया गया था. इसी दौरान मुकरम के जंगल में कुछ संदिग्ध पुलिस बल को देख जंगल मे छिपने लगे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पूछताछ में उनके नक्सली होने की बात सामने आई. गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी मंगू, मड़कम हिड़मा, मड़कम गंगा और मड़कम सोना शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details