सुकमा:जनपद चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से भारी भीड़ लगी है. जनपद में 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 33 हजार 924 मतदाता हैं, जिसमें महिला मतदाता की संख्या 18 हजार 675 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 हजार 219 है.
सुकमा: वोटिंग के लिए बूथ पर लगी भीड़, लोगों ने बताई अपनी परेशानी
जनपद चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से भारी भीड़ लगी है. जनपद में 82 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वोटिंग के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है.
वोटिंग के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है. वहीं गांव की महिलाएं बताती हैं कि, उन्हें दूर किसी स्कूल से पानी लाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि नदी साफ नहीं होने से पेयजल की सम्सया बढ़ गई है.
जिला पंचायत सदस्य के दो पदों के लिए 6 उम्मीदवार, जनपद पंचायत सदस्य के 10 पदों के लिए 25 उम्मीदवार, सरपंच के 31 पदों के लिए 90 उम्मीदवार और पंच के 265 पदों के लिए 656 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाएगा. सुकमा जनवाद पंचायत क्षेत्र के दो सरपंच और 161 पंचों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.